रामबन। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बन रही सुरंग के ढहने से चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है. खराब मौसम के बीच आज सुबह शनिवार यानी आज एक फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस रेस्क्यू के दौरान तीन शव बरामद हुए है. इससे पहले एक शव गुरुवार को ही हादसे के बाद बरामद हो गया […]
रामबन। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बन रही सुरंग के ढहने से चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है. खराब मौसम के बीच आज सुबह शनिवार यानी आज एक फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस रेस्क्यू के दौरान तीन शव बरामद हुए है. इससे पहले एक शव गुरुवार को ही हादसे के बाद बरामद हो गया था.
रामबन एसएसपी मोहित शर्मा ने जानकारी दी कि शनिवार को एक रेस्क्यू के दौरान तीन और बॉडी मिली है. रेस्क्यू के शुरु होने के बाद पहली बॉडी एक चट्टान के नीचे दबी हुई मिली थी. जिसे मशीन के जरिए मलबा हटाने के बाद निकाला गया. जबकि दूसरी और तीसरी बॉडी भी थोड़ी देर बाद मिली. हालांकि बताया जा रहा है, कि अभी भी 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में खूनी नाला के पास हाईवे पर टी-3 की ऑडिट टनल के गुरुवार रात करीब 10:00 बजकर 15:00 मिनट पर एक मजदूर की मौत हो गई थी. हालांकि रेस्क्यू के चलते 3 लोगों को बचा भी लिया था.
मौसम में बुधवार के बाद से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. शुक्रवार को पहाड़ी का एक हिस्सा और दुर्घनास्थल हो गया था. इस वजह से बचाव अभियान में बाधा आ गई थी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया था. बता दें कि 6 से 7 लोगों के फंसने की संभावनाए बताई जा रही है.
शुक्रवार को 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया. दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. उनमें से
एक की पहचान झारखंड के विष्णु गोला और एक की अमीन के रूप में हुई है. वहीं तीसरे घायल की पहचान वरिंदर कुमार के रूप में हुई. जिसका इलाज जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बता दें जिस मजदूर का शव मलबे में मिला था. उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के सभी रोहित रूप के रुप में हुई है.
संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. हालाकिं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी ली. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है. रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी की गई है।