नई दिल्ली: इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक पवित्र माने जाने वाले महीने रमजान का चांद बुधवार यानी 22 मार्च को देश में नहीं देखा गया. अब जुमे के दिन पहला रोजा होगा. इस बार जुमा 24 मार्च 2023 को पहला रोजा रखा जाएगा. लखनऊ के फरंगी महल की मरकजी चांद कमेटी के मुताबिक, बुधवार को चांद नहीं दिखा है, इसलिए अब माना जा रहा है कि पहली रमजानुल मुबारक 24 मार्च 2023 को होगी.
बता दें कि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से ट्वीट किया गया है, ”इमारत-ए-शरिया हिंद द्वारा एलान किया गया है कि इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक सबसे पवित्र महीना रमजान का पहला दिन शुक्रवार 24 मार्च, 2023 से शुरू होने जा रहा है. वहीं देश में बुधवार शाम को रमजान का चांद नहीं नजर आया, इसलिए बताया जा रहा है कि रमजान का पवित्र महीना आधिकारिक रूप से शुक्रवार से शुरू होगा.”
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भी बताया कि देश में 22 मार्च को कहीं भी चांद नहीं दिखा है. वहीं अब मुंबई की मरकजी रूयते हिलाल कमेटी मस्जिद-ए-जामा की तरफ से भी घोषणा की गई है कि 24 मार्च शुक्रवार से ही पहला रोजा रखा जाएगा.
सा माना जाता है कि रमजान के दिनों में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने का फल अन्य दिनों के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा मिलता है. केवल इतना ही बही इन दिनों गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बीमार लोग और बहुत छोटे बच्चों को रोजा न रखने की छूट होती है. रमजान के महीने में रोजा रखने वाले लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ना कुछ खाते और ना ही कुछ पीते हैं.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…