Advertisement

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में रहेंगे और कार्यक्रम में […]

Advertisement
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • January 11, 2024 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में रहेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि आरएसएस नेता कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने आडवाणी के घर जाकर उनको राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता दिया था। लालकृष्ण आडवाणी के लिए अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान सभी जरूरी मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

क्या कहा आडवाणी ने?

इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि ये बड़ा सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि श्रीराम का मंदिर यह केवल एक पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर, केवल ऐसा प्रसंग नहीं है। राम मंदिर इस देश की पवित्रता, और इस देश की मर्यादा की स्थापना पक्की होने का यह प्रसंग है।

मोहन भागवत को भी दिया गया निमंत्रण

बता दें कि 10 जनवरी को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इस दैरान उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित भी किया।

कांग्रेस ने बनाई कार्यक्रम से दूरी

इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखेंगे. कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है.

Advertisement