राम मंदिर उद्घाटन: 22 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, शनिवार को खुला रहेगा कारोबार

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर बंद रहेंगे. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कोई कारोबार नहीं होगा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को स्टॉक मार्केट में अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि इसकी जगह […]

Advertisement
राम मंदिर उद्घाटन: 22 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, शनिवार को खुला रहेगा कारोबार

Deonandan Mandal

  • January 20, 2024 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर बंद रहेंगे. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कोई कारोबार नहीं होगा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को स्टॉक मार्केट में अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि इसकी जगह अब शेयर बाजार आज खुला रहेगा. वहीं 20 जनवरी को बस दो घंटे के लिए बाजार को खोलने की योजना थी, लेकिन नए सर्कुलर के अनुसार आज सुबह 9:00 से शाम 3:30 बजे तक बाजार में कारोबार होगा।

22 जनवरी को नहीं बदले जाएंगे दो हजार के नोट

आरबीआई के ऑफिसों में भी दो हजार का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा अयोध्या में 22 जनवरी यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी. आरबीआई ने बयान में कहा कि भारत सरकार की तरफ से घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण दो हजार रुपये के बैंक नोटों के बदलने या जमा करने की सुविधा सोमवार 22 जनवरी को आरबीआई के 19 ऑफिसों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी।

इससे पहले प्रशिक्षण विभाग एवं कार्मिक ने केंद्रीय संस्थानों को लेकर एक आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement