Ram Temple Bhoomi Poojan: राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त होगा भूमि पूजन, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

Ram Temple Bhoomi Poojan: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का तारीख सामने आ गई है. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों ने अभी पुष्टि नहीं की है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं.

Advertisement
Ram Temple Bhoomi Poojan: राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त होगा भूमि पूजन, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

Aanchal Pandey

  • July 18, 2020 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Ram Temple Bhoomi Poojan: राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक अगस्त महीने की 5 तारीख को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. श्रीरान जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी को पत्र भेजक राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किए हैं. हालांकि पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं इसकी पक्की जानकारी नहीं है.

महंत कमल नयन दास ने पहले ही बताया था कि ट्रस्ट सावन मास के दौरान ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराना चाहता है. हालांकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू करने की प्रकिया कब शुरू होगी ये तय नहीं है. इस बारे में निर्णय लेने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे अयोध्या सर्किट हाउस में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी रहेंगे.

नृपेंद्र मिश्रा 16 जुलाई से ही अयोध्या में हैं. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी पहुंचे थे. साथ ही बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में मौजूद है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों पर नजर बनाए हुए हैं. राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे हैं जो आज (18 जुलाई) की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

राममंदिर ट्रस्ट की बैठक उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 18 जुलाई को तय की गई थी. इस बैठक में जमीन के समतल होने के बाद परियोजना के विभिन्न चरणों पर चर्चा होगी. यह ट्रस्ट अयोध्या में राममंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत गठित किया गया है. इस ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास हैं.

Rajasthan Political Crisis: मायावती का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अशोक गहलोत दगाबाज, लगे राष्ट्रपति शासन

Rajasthan Political Crisis: हाई कोर्ट से हक में नहीं आता फैसला तो सचिन पायलट गुट के पास बचे हैं और कौन-कौन से विकल्प?

Tags

Advertisement