Ram Statue Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची विशालकाय मूर्ति स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की तर्ज पर बनेगी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इस मूर्ति के लिए सरकार खुद 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही मूर्ति निर्माण के लिए दान और कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोन्सबिलिटी (सीएसआर) के जरिए भी फंड इकट्ठा किया जाएगा. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विशालकाय प्रतिमा और टूरिस्ट सेंटर निर्माण प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
आपको बता दें कि गुजरात में बने सरदार वल्लभ भाई पटेल के ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ की तर्ज पर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसकी ऊंचाई 221 मीटर होगी. हालांकि भगवान राम की यह मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी से कुछ मीटर छोटी होगी. उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मूर्ति के प्रारूप और लागत को तय करने के लिए एक हाई पावर कमिटी का गठन किया गया है.
सीएम योगी के साथ इस कमिटी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी शामिल हैं. साथ ही कैबिनेट बैठक में यह तय हुआ है कि मूर्ति के निर्माण के लिए दान और सीएसआर से फंड जुटाया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार भी इसके लिए 300 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब ढाई से तीन साल का समय लगेगा. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम का विशाल स्टैचू बनाने की घोषणा की थी, अब यूपी कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. जल्द ही सरयू नदी के तट पर 28 हेक्टरेयर की जमीन पर इस मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.