नई दिल्ली, रामनवमी का शुभ त्यौहार इस बार 10 अप्रैल को पड़ रहा है. इस साल रामनवमी का त्यौहार बहुत ही ख़ास होने वाला है, इस त्यौहार पर इस बार खरीदारी का बहुत ही शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस मुहूर्त पर आप वाहन, बर्तन और अन्य आवश्यक चीज़ें खरीद सकते हैं. इससे पहले यह शुभ मुहूर्त साल 2012 में पड़ा था, और अब सालों बाद रामनवमी पर ऐसा शुभ संयोग बन रहा है.
रामनवमी पर इस वर्ष रवि पुष्य योग बन रहा है जो पूरे 24 घंटे रहने वाला है. पुष्य नक्षत्र रविवार, 10 अप्रैल को सूर्योदय के साथ शुरू होगा जो अगले दिन सूर्योदय तक रहने वाला है. इस वर्ष कुल चार रवि पुष्य होंगे, लेकिन 24 घंटे की अवधि सिर्फ रामनवमी वाले रवि पुष्य योग की ही रहेगी, खरीदारी के लिए इसे अबूझ मुहूर्त भी माना जा रहा है, इस समय खरीदारी करना बेहद शुभ माना जा रहा है.
ज्योतिषों का कहना है कि इससे पहले ऐसा शुभ संयोग 1 अप्रैल 2012 को बना था और अब 6 अप्रैल 2025 को दोबारा ऐसा योग बनने वाला है, यह योग तकरीबन 10 सालों बाद बन रहा है. ज्योतिषविद ये भी कहते हैं कि चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा, अष्टमी और नवमी तिथि किसी नए काम की शुरुआत या बिक्री-खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ योग है, इन तिथियों पर किए गए शुभ कार्यों का लाभ व्यक्ति को बहुत लंबे समय तक मिलेगा.
राम नवमी के समय पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 1 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी, जो कि 11 अप्रैल को देर रात करीब सवा तीन बजे तक समाप्त होगी. राम नवमी के दिन वाहन-मकान में निवेश या खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जा रही है.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…