नई दिल्ली। अयोध्या में कल यानी 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। साथ ही सभी राम भक्तों के 500 साल का इंतजार भी खत्म होने(Ram Mandir Wishes) जा रहा है। ऐसे में पूरा देश राम के नाम से राममय हो गया है। इस दिन को अयोध्या के साथ-साथ देशभर में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। हर घर में दीप जलाए जाएंगे। इस अवसर पर हम आपके लिए कुछ खास मैसेज और शुभ संदेश(Ram Mandir Wishes) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भेज(Ram Mandir Wishes) सकते हैं।
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं,
सभी को राम मंदिर की बधाई,
जय श्री राम!!
मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस राम का हाथ थामे रखना
रामलला के आगमन की हार्दिक बधाई
राम मंदिर का था सपना
जो आज होने जा रहा है अपना
हर्षित होकर देख रहे हैं
ये नभ के अनंत तारागण भी
प्रभु राम की मूर्ति स्थापना
जय श्री राम!!
ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले
जय श्री राम!!
उठ रही है दिलों में उमंग,
श्री राम जन्मभूमि आने की,
पर मेरे बस में कुछ भी नहीं,
प्रभु आप ही व्यवस्था करो
अयोध्या बुलाने की…
जय श्री राम
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ
‘श्री राम’ बनने के लिए
जय श्री राम
भेज रहे हैं पीले चावल
घर घर अलख जगाने को…
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो
जय श्री राम
जीवन की मुश्किलें
अब आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गई
जय श्री राम
जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
जय श्री राम!!
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम है
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं
उनके चरणों में प्रणाम है
जय जय श्री राम
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हार्दिक बधाई
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष से करिए राम मंदिर के दर्शन, इसरो ने सैटेलइट के जरिए ली तस्वीरें
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…