Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा पूरा, जानें क्या बोले चेयरमैन

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा पूरा, जानें क्या बोले चेयरमैन

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही वर्षों का इंतजार 23 जनवरी को समाप्त हो गया था, यहां प्राण प्रतिष्ठा का समारोह विधिपूर्वक संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी भी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.

Advertisement
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा पूरा, जानें क्या बोले चेयरमैन
  • July 28, 2024 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही वर्षों का इंतजार 23 जनवरी को समाप्त हो गया था, यहां प्राण प्रतिष्ठा का समारोह विधिपूर्वक संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी भी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी को लेकर आज राम मंदिर समिति की ओर से एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राम मंदिर समिति के चेयरमैन भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि अयोध्या में 31 दिसंबर 2024 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. राम मंदिर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में शेषावतार मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है जिसका भूमि पूजन भी किया गया है.

बैठक में अहम फैसला

राम मंदिर समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि राम मंदिर के प्रथम तल पर इस तरह की व्यवस्था की जाए जिससे किसी को वहां गिरने की संभावना न हो. आज की बैठक में एक मात्र लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए.

नवंबर तक पहुंच जाएगी मूर्ति

राम मंदिर समिति के चेयरमैन ने कहा कि शेषावतार मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इस मंदिर की नई ड्राइंग बनाई गई है, जिसके अनुसार मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. शेषावतार लक्ष्मण मंदिर के लिए इस प्रकार से प्रयास किया जा रहा है कि मंदिर के भगवान के जो पेडेस्टल है उसकी ऊंचाई के बराबर रहे. जो भी मूर्तियां बन रही है वह नवंबर तक पहुंच जाएगी.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement