नई दिल्ली : रामनवमी मेले के कारण बंद किए गए वीआईपी दर्शन शनिवार यानि आज फिर से शुरू होंगे. रामनवमी मेले में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए राम मंदिर फाउंडेशन ने 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन और दर्शन पास पर रोक लगा दी थी. जिन लोगों ने 15 से 18 अप्रैल तक के लिए पहले से ही सीटें बुक करा ली थीं, उनके पास भी रद्द कर दिए गए थे. बता दें की अब पास के जरिए दर्शन और आरती में शामिल होने की व्यवस्था बहाल की जाएगी.
ram mandir
ALSO READ
Google Maps: गूगल ने लाइफ सेविंग सैटेलाइट कनेक्टिविटी का नया फीचर बीटा वर्जन किया लॉन्च
ट्रस्ट ने दो नई श्रेणियां बनाई हैं- विशिष्ट दर्शन और सुगम दर्शन, इस श्रेणी में सुबह 7 बजे से 6 अलग-अलग 2 घंटे के टाइम स्लॉट में दर्शन सुविधाएं उपलब्ध हैं. रात 9 बजे तक बुनियादी और विशेष दर्शन के लिए प्रति स्लॉट 100 पास जारी किए जाएंगे. इनमें से 20 पास ऑनलाइन संसाधित होते हैं और 80 पास ट्रस्ट के माध्यम से संसाधित होते हैं. हर दिन कुल 600 परमिट जारी किए जाते हैं. आस-पास ऐसी सुविधाएं भी हैं जहां आप मंगला, भोग और शयन आरती रामलला में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि यहां भी प्रत्येक आरती में शामिल होने के लिए 100 पास जारी किये जाते हैं. रूट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनाए जाते हैं. राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि रामनवमी मेले के कारण बंद किए गए सुगम, विशिष्ट दर्शन और आरती सीमा बिंदु शनिवार से फिर से खोले जाएंगे. पहले की तरह श्रद्धालु दर्शन के लिए प्रवेश टिकट ले सकेंगे.
बता दें कि लद्दाख के उप राज्यपाल डॉ. बीडी मिश्र शनिवार को अयोध्या आएंगे. वो सुबह 11.25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे, यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे. 11.45 बजे रामलला के दर्शन करने के बाद डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के अतिथि गृह जाएंगे. यहां पर रात्रि विश्राम करने के बाद 21 अप्रैल को महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे से लद्दाख के लिए रवाना होंगे .
ALSO READ