Ram Mandir: 22 जनवरी के लिए यूपी सरकार ने जारी किया शासनादेश, जानें क्या दिया निर्देश

लखनऊ। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यहां तक कि सभी सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी रहेगी। वहीं इससे संबंधित आदेश आज जारी किया गया है और सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रदेश भर में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन सामान्य व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

मंदिरों में होगा संकीर्तन

मुख्य सचिव ने 16 से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में राम संकीर्तन का आयोजन करने, 22 जनवरी की शाम को हर घाट, मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन करने तथा अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव के बाद आतिशबाजी के भी निर्देश दिए हैं।

स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश

मुख्य सचिव ने मंदिरों में स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने, सभी शहरी एवं ग्रामीण छेत्रों में 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। सभी दफ्तरों में 22 से 26 जनवरी तक सजावट तथा रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

मुख्य सचिव ने प्रत्येक टेंट सिटी में 10 बेड का प्राथमिक अस्पताल बनाने, बाहर से आने वाले डॉक्टरों के लिए आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय एवं छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी से अयोध्या आने वाले मार्गों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं। इन मार्गों पर रामचरित मानस की चौपाई के होर्डिंग्स भी लगेंगे।

Tags

ayodhya ram mandirAyodhya Ram Mandir Pran Pratishthaayodhya ram templehindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarNews in HindiPublic holiday in up on january 22
विज्ञापन