नई दिल्ली : अयोध्या में बन रहें राम मदिंर की चमक हर तरफ है और हर कोई इसे लेकर बेहद खुश भी है. अपनी खुशी जहिर करने के लिए सभी राम लला को कुछ न कुछ भेट करने में लगे है. इसी बीच ठग सुकेश चन्द्रशेखर भी राम लला को एक भेट करना चाहते है 11 किलो का हीरा जड़ित मुकुट. आप को दे की सुकेश अभी नई दिल्ली के मंडोली जेल -11 में बंद है.उन्होने 200 करोड़ रूपय की अनुचित वसूली के मामले में जेल में है. कथित तौर पर सुकेश ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को एक हार्दिक पत्र लिखा है,जिसमें वह भगवान राम की मूर्ति के लिए भव्य मुकुट दान करने की इच्छा जाहिर कर रहे है. उनके द्वारा भेजा ये पत्र दो पन्नों का है.
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक मुकुट कलायुक्त है जिसमें 916.24 कैरेट सोने से का इतेमाल किया गया है और इसका वजन 11 किलोग्राम है. वीवीएस स्पष्टता के 101 हीरों से शोभायमान है, प्रत्येक का वजन 5कैरेट का है इसके बीच में 50 कैरेट का पन्ना पत्थर लगा हुआ है,यह मुकुट अद्वितीय शिल्प कौशल का एक प्रमाण देता है. मुकुट को विशेष रूप से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ज्वैलर्स के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में डिजाइन कराया गया है.
सुकेश ने पत्र में लिखा कि वो और उनका परिवार भगवान राम के प्रति अटूट भक्ति रखता है, जिसके लिए उन्हें यह शानदार उपहार बनाया है. उनका कहना है की मुकुट दान करना उनके लिए एक सपने के सच होने सा है. वह इसे एक गहन अनुभव के रूप में वर्णित करते है और इसे भगवान राम की परोपकारिता का परिणाम बताते है.चन्द्रशेखर अपने जीवन के सभी आशीर्वादों का श्रेय भगवान राम को देते है.
यह भी पढ़ें : ELVISH YADAV : बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया एल्विश यादव, 20 मिनट तक हुई पूछताछ
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…