Ram mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इन लोगों को मिला न्योता, लिस्ट में वैज्ञानिकों का नाम भी शामिल

नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि अब नजदीक आते जा रही है। इस बीच रामजन्म भूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर की पूठा- पाठ से लेकर न्योते तक की सारी जानकारी शेयर की है। ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि 22 जनवरी 12 बजे से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगी। जिसे वाराणसी के संत लक्ष्मी कांत दीक्षित कराएंगे। इसके अगले दिन से ही राम भक्त रामलला का दर्शन कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दी जानकारी

रामजन्म भूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चार लोगों की प्रतिनिधी मंडलों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण दिया था। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजा में शामिल होंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदिबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कलाकारों को भी निमंत्रण

चंपत राय ने कहा कि देश की सभी पूजा पद्धतियों के 4000 सन्त भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इसके अलावा संत समाज से हटकर अलग- अलग क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकार, परमवीर च्रक से सम्मानित परिवार, शहीद कारसेवकों के परिवार को भी आमंत्रित किया जाएगा। ट्रस्ट की तरफ से यह भी बताया गया है कि 100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी इसमें आमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों को अनिवार्य रुप से आधारकार्ड लाना होगा।

पीएम मोदी करेंगे पूठा- पाठ

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सबसे पहले प्रधानमंत्री पूजन करेंगे। इसके बाद आमंत्रित मेहमानो रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पूजन के दौरान करीब 3 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमी परिसर में बैठना पड़ेगा। साथ ही ट्रस्ट ने वयोवृद्ध और अस्वस्थ मेहमानों से अपील की है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए आएं।

Tags

inkhabarsaints scientists Paramveer Chakra winners and other got invitation for Ram Mandir Pran Pratishtha
विज्ञापन