नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या में तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। इसी बीच असम सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन यानी 22 जनवरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। असम सरकार ने 22 जनवरी के दिन सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान […]
नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या में तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। इसी बीच असम सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन यानी 22 जनवरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। असम सरकार ने 22 जनवरी के दिन सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि राज्य में इस दिन सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
साथ ही ओडिशा सरकार ने भी दोपहर ढ़ाई बजे तक छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को आधे दिन छुट्टी रहेगी। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री ने भी ऐलान किया है कि बैंक, सार्वजनिक क्षेत्रों की बीमा कंपनीया और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान भी 22 जनवरी को दोपहर ढ़ाई बजे तक बंद रहेंगे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी ऑफिस में हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की है। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को समूचे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में सरकारी कर्मी भाग ले सके इसके लिए हाफ डे की छुट्टी दी गई है। बता दें कि 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी कार्यलय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औधोगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर ढ़ाई बजे तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ेः