नई दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरपतंवत सिंह पन्नू ने एक बार फिर धमकी दी है। इसका एक वीडियो भी उसने जारी किया है। साथ ही उसने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुसलमानों को भड़काने का प्रयास किया है। उसने कहा कि मुस्लिम लोग अयोध्या में होने जा रहे कार्यक्रम का विरोध करें।
एक वीडियो जारी करते हुए पन्नू ने कहा कि 22 जनवरी से पहले अमृतसर से अयोध्या तक के हवाई अड्डे को बंद करेंगे। साथ ही उसने मुस्लिम समुदाय को भड़काते हुए कहा कि आप लोग अपना अलग देश उर्दुस्तान बनाएं। पन्नू ने कहा कि अयोध्या कार्यक्रम का विरोध करे। पन्नू का वीडियो उस वक्त सामने आया है जब अयोध्या में रामलला के विराजमान को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। इससे पहले पन्नू ने वनडे विश्व कप के मैच अहमदाबाद में न होने देने की धमकी दी थी।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठान कार्यक्रम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। हाल ही भी नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबतक 40 से अधिक अनुरोध आ चुके हैं। ये अनुरोध मेगा आयोजन के दौरान चार्टर्ड प्लेन उतारने के लिए प्राप्त हुए हैं। वहीं पन्नू ने पिछले हफ्ते भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज को 12 मार्च से निशाना बनाकर भारत को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ेः
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…