नई दिल्लीः अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से करीब एक साल पहले ही प्रतापगढ़ के सियाराम गुप्ता ने राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान दे दिया था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) काशी प्रांत के रिकॉर्ड के मुताबिक, सियाराम देश और विश्व के पहले दानदाता हैं। इसी लिहाज से उन्हें राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया है। इससे सियाराम खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु राम आ गए। 500 सालों के बाद उन्हें अपना घर मिल रहा है। मेरा तो जीवन आनंद हो गया। अयोध्या में रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय नवंबर 2019 में आया था, फिर श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से निधि समर्पण का अभियान चलाया। लेकिन सियाराम गुप्ता ने अक्तूबर 2018 में ही राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का चेक आरएसएस काशी प्रांत को सौप दिया था।
अयोध्या में राममंदिर के लिए धनराशि जुटाने वाले सियाराम ने अपनी 16 बिघा जमीन बेच दी थी। 15 लाख रुपये कम पड़े तो बेटे, बेटी और रिश्तेदारों से उधारी लिया था। एक करोड़ रुपये दान देने का प्रण पूरा किया। सियाराम को उम्मीद था कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर बनेगा। इसलिए पहले ही पैसा दान देने का फैसला कर लिया। वह कहते हैं कि दान देकर भूल गया था। किसी तरह के प्रचार-प्रसार का मन नहीं था।
राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की तारीख घोषित हुई तो श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आमत्रंण मिल गया। 22 जनवरी को अयोध्या के लिए जाना है। आरएसएस काशी प्रांत ने राममंदिर निर्माण के लिए दान देने वाला पहला दानदाता भी उनको बताया। जमीन कारोबार से जुड़े सियाराम गुप्ता ने पांचवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। प्रतापगढ़-प्रयागराज रोड पर राम-सीता का मंदिर भी निर्माण करवाया है। अब मंदिर में ही रहकर पूजा-पाठ करते हैं। वह कहते हैं कि मैं इमरजेंसी में जेल गया था। पहला दानदाता बनने की जितनी खुशी मुझे है, उससे कहीं ज्यादा पत्नी, तीन बेटे और बेटियों को है। सबकी सहमति से अक्तूबर 2018 में दान दिया था। परिवार का पूरा सहयोग था।
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…