Ram Mandir: शरद पवार बोले, राजीव गांधी के कार्यकाल में हो गया था राम मंदिर का शिलान्यास

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास तब ही हो गया था, जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। पवार ने यह बात कर्नाटक के निपानी में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कह कि राजीव गांधी के कार्यकाल में मंदिर का शिलान्यास किया गया था लेकिन आज भाजपा और आरएसएस की ओर से भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 11 दिनों का उपवास रखने पर पवार ने तंज कसते हुए कहा कि राम के प्रति उनकी श्रद्धा का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन यदि उन्होंने गरीबी दूर करने के लिए उपवास रखने का फैसला किया होता तो जनता ने इसे सराहा होता।

22 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित होगी मूर्ति

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार यानी 16 दिसंबर से आरंभ हो गया और 21 जनवरी तक चलता रहेगा। रामलला की प्रतिमा 22 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी। पिछले 70 वर्षों से पूजित वर्तमान प्रतिमा को भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही रखा जाएगा। जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार यानी 15 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक किया था।

ये भी पढ़ेः

Tags

22ND JANUARYinkhabarRajiv Gandhiram lalaRam MandirRAM MANDIR INNAGURATIONsharad pawar
विज्ञापन