नई दिल्लीः अयोध्या में कल यानी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उससे पहले इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अंतरिक्ष से करवा दिया है राम मंदिर का भव्य दर्शन। अंतरिक्ष से पहली बार श्रीराम मंदिर और अयोध्या की तस्वीर जारी की गई है।
इस तस्वीर के लिए इसरो ने भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरीज के एक स्वदेशी सैटेलाइट का प्रयोग किया है। इस तस्वीर में सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बल्कि अयोध्या का बड़ा हिस्सा नजर रहा है। नीचे की नवनिर्मित रेलवे स्टेशन दिख रहा है। राम मंदिर के दाहिने की तरफ दशरथ महल नजर आ रहा है। ऊपर बाएं तरफ सरयू नदी और उसका बाढ़ क्षेत्र दिख रहा है, जिसे कछार भी कहा जाता है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की यह तस्वीर एक महीने पहले यानी 16 दिसंबर 2023 को ली गई थी। उसके बाद से अयोध्या का मौसम बदलता गया है। जिसके चलते काफी ज्यादा कोहरा होने की वजह से सैटेलाइट दोबारा तस्वीर नहीं ले पाई। बता दें कि भारत के पास अंतरिक्ष में इस समय 50 से ज्यादा सैटेलाइट्स मौजूद है। जिनका रेजोल्यूशन एक मीटर से भी कम है।
बता दें कि सैटेलाइट इतने ताकतवर हैं कि एक मीटर से कम आकार की वस्तु की भी स्पष्ट तस्वीर ले सकता है। इन तस्वीरों को प्रोसेस और संभालने का काम हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर एनआरएससी में किया जाता है। तस्वीर भी वहीं से जारी की जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर निर्माण में इसरो की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़ेः
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…