नई दिल्लीः अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए मेहमानों को निमंत्रण भी भेजा गया है। इसको लेकर एक राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है। इस कड़ी में बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने सोमवार यानी 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।
एक अखबार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी का पक्ष पूरी तरह से साफ है। हम सभी धर्म में विश्वास रखते हैं। सभी के बीच में समन्वय होना चाहिए, लेकिन मेरा आस्था मेरा व्यक्तिगत मामला हैं। इसका सार्वजनिक और अभद्र प्रदर्शन प्रभु को भी परेशान करेगा। उन्होंने कहा कि अगर 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भगवान राम सचमुच पृथ्वी पर आ जाएं तो पीएम मोदी से ही दो-चार प्रश्न पूछेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से प्रभु राम भी पूछेंगे कि युवाओं के लिए रोजगार कहां हैं और देश में इतनी महंगाई इतनी क्यों है ? संपत्ति का बंटवारा 5 लोगों के बीच ही क्यों हुई है? उन्होंने यह भी कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम की छवि को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के लोग नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने वंचित व शोषित समाज को लेकर रविदास, कबीरदास, सवित्रीबाई फुले, ज्योतिबाई फुले का भी जिक्र किया।
बता दें कि भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार यानी 1 जनवरी को पत्रकारों को इसकी सूचना दी। चंपत राय ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास-पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और शाम के समय सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ। ऐसा ही निवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है।
यॆ भी पढ़ेः
Inkhabar Exclusive: 2024 में सचिन के घर गूंजेगी किलकारी! मां बनने वाली हैं सीमा हैदर?
Goldie Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, भारत सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…