अयोध्या/नई दिल्ली: यूपी के अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम नगरी आयेंगे. इस दौरान वह 4 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद 11 […]
अयोध्या/नई दिल्ली: यूपी के अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम नगरी आयेंगे. इस दौरान वह 4 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद 11 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे करीब 3 घंटे रुकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर परिसर में लगी जटायु की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12.20 से 1 बजे तक होगा. इस दौरान पीएम मोदी के सामने रामलला की आंखों से पट्टी खोली जाएगी. फिर प्रधानमंत्री रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे और उनको शीशा दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का संबोधन होगा. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मालूम हो कि प्रशासनिक सूत्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की पुष्टि की.
बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.
Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभ संदेश