Advertisement

Ram Mandir: दिन में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शाम को दीपोत्सव से जगमगाई अयोध्या

नई दिल्लीः रामनगरी अयोध्या समेत पूरे देश के लिए आज का दिन बेहद खास है। 500 वर्षों के बाद अयोध्या में आज रामलला विराजे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ घड़ी में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की है। वहीं मंगलवार यानी 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। […]

Advertisement
Ram Mandir: दिन में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, शाम को दीपोत्सव से जगमगाई अयोध्या
  • January 22, 2024 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः रामनगरी अयोध्या समेत पूरे देश के लिए आज का दिन बेहद खास है। 500 वर्षों के बाद अयोध्या में आज रामलला विराजे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ घड़ी में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की है। वहीं मंगलवार यानी 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज समस्त देशवासी राम के नाम का दिया जलाए।

तट पर दीये दीपोतस्व मनाया जा रहा

इसी क्रम में अयोध्या में सरयू नदी के तट पर दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर लगभग एक लाख दीये जालाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या नगरी में लाखों दीये जलाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरयू नदी के किनारे लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया है।

पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए। इश पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति जलाकर कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। बता दें कि पिछले कई वर्षें से अयोध्या में सरयू नदी के किनारे छोटी दीवाली पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यह पहला मौका है, जो छोटी दीपावली के इतर यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है।

Advertisement