Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: नोएडा के लुक्सर जेल में बंद कैदियों ने रामलला के लिए बनाए पानी से जलने वाले दीए

Ram Mandir: नोएडा के लुक्सर जेल में बंद कैदियों ने रामलला के लिए बनाए पानी से जलने वाले दीए

नई दिल्ली। अयोध्या के भव्य राम मंदिर(Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस अवसर को देशभर में त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। जिसे लेकर आम हो या खास हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से रामलला के प्रति अपनी आस्था दिखा रहा है। मीडिया […]

Advertisement
Ram Mandir: Prisoners lodged in Noida's Luxor Jail made water-burning lamps for Ram Lalla
  • January 18, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अयोध्या के भव्य राम मंदिर(Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इस अवसर को देशभर में त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। जिसे लेकर आम हो या खास हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से रामलला के प्रति अपनी आस्था दिखा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सभी मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है।

कैदियों ने बनाए पानी से जलने वाले दीए

वहीं दूसरी तरफ, नोएडा के लुक्सर जेल से भी राम लला के प्रति आस्था देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के लक्सर जेल में बंद कैदियों को जब यह पता चला की 22 जनवरी को भगवान राम जी की अयोध्या(Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में जेल में बंद कैदियों ने कहा, हम लोगों ने रामलला के लिए बेहद खास किस्म के दीए बनाए हैं, जो कि केवल 1 बूंद पानी से लगातार 3 दिन जलेंगे और जैसे ही पानी खत्म होगा या निकाल देंगे तो ये दीए बुझ जाएंगे।

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल

कैदियों ने नहीं लिया मेहनताना

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल के जेल अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया की यहां बंद 30 कैदियों द्वारा 2100 सौ दीए तैयार किए गए हैं। ये सभी दीए अयोध्या(Ram Mandir) भेजे जाएंगे। अरूण सिंह ने बताया कि सबसे अच्छी बात है यह की इन कैदियों ने मेहनताना लेने से इंकार कर दिया है। कैदियों का कहना है कि हम भाग्यशाली है जो हमारे बनाए दीए अयोध्या जा रहे है।

रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति को कराया गया मंदिर भ्रमण, आखिर ऐसा क्यों किया गया ?

 

Advertisement