Ram Mandir Pran Pratistha: देशभर से ये 14 यजमान जोड़े प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में होंगे शामिल

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संतों और रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए यजमानों के 14 जोड़ों को चुना गया है. इन यजमानों में समाज के सभी वर्गों के […]

Advertisement
Ram Mandir Pran Pratistha: देशभर से ये 14 यजमान जोड़े प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में होंगे शामिल

Vaibhav Mishra

  • January 20, 2024 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संतों और रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए यजमानों के 14 जोड़ों को चुना गया है. इन यजमानों में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं.

जानें कौन हैं 14 यजमान

इनमें उदयपुर के रामचंद्र खराडी वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष, असम के राम कुई जेमी, जयपुर के गुरु चरण सिंह गील, हरदोई के कृष्ण मोहन, कुलबुर्गी कर्नाटक के लिंगराज बसवराज अप्पा, तमिलनाडु के अडालारासन, मुलतानी के रमेश जैन, मुंबई के विठ्ठलराव कांबले, लातूर के महादेव गायकवाड़, पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी, काशी के कवींद्र प्रताप सिंह, लखनऊ के दिलीप वाल्मीकि, काशी के अनिल चौधरी ( डोमराजा), काशी के ही कैलाश यादव अपनी पत्नियों के साथ अनुष्ठान के यजमान होंगे.

PM नहीं होंगे मुख्य यजमान

बता दें कि अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे. अभी तक ऐसे खबरें थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका में रहेंगे, लेकिन पंडितों ने बताया कि वे यजमानी नहीं करेंगे.

फिर कौन होगा यजमान?

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और रामानंद संप्रदाय के श्रीमठ ट्रस्ट के महामंत्री स्वामी रामविनय दास ने यजमान को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका में होंगी. ये दोनों ही संकल्प, प्रायश्चित और गणेश पूजा करके 7 दिन के अनुष्ठान की यजमानी करेंगे. साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे.

PM क्यों नहीं होंगे यजमान?

पंडितों के मुताबिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान कोई गृहस्थ ही सकता है. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम की यजमानी नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी प्रतीकात्मक यजमान हो सकते हैं. कर्मकांडी ब्राह्मणों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त कार्यक्रम स्थल के पास प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मिश्रा दंपत्ति उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें-

Advertisement