अयोध्या: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मेहमानों के लिए भोजन की खास व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मेहमानों को खाने में बेसन और मेथी से बने थेपला,, गाजर-मटर की सब्जी, मटर की कचौड़ी, बादाम की बर्फी और आम का अचार परोसा जाएगा. मालूम हो कि राम […]
अयोध्या: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मेहमानों के लिए भोजन की खास व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मेहमानों को खाने में बेसन और मेथी से बने थेपला,, गाजर-मटर की सब्जी, मटर की कचौड़ी, बादाम की बर्फी और आम का अचार परोसा जाएगा. मालूम हो कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संतों और रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना जारी है.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बीते दिनों सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.
Ram Mandir Pran Pratistha: देशभर से ये 14 यजमान जोड़े प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में होंगे शामिल