देहरादून/मुंबई/अयोध्या: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संतों और रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच कई राज्यों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. महाराष्ट्र में 22 जनवरी को […]
देहरादून/मुंबई/अयोध्या: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संतों और रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना जारी है. इस बीच कई राज्यों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. महाराष्ट्र में 22 जनवरी को पूरे दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दौरान सरकारी दफ्तर और सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की अवकाश की घोषण की है. उत्तराखंड में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान सरकार भी 22 जनवरी को लेकर ऐसी घोषणा कर चुकी है.
मालूम हो कि 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार ने गुरुवार इसका आदेश जारी किया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक पूरे देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.
जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.
राम मंदिर विवाद पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को भी निमंत्रण, जानें अब क्या करते हैं पांचों जज…