नई दिल्ली/अयोध्या: बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगी. बताया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से उन्होंने अयोध्या नहीं जाने का फैसला किया है. बता दें कि आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे. 90 के दशक […]
नई दिल्ली/अयोध्या: बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगी. बताया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से उन्होंने अयोध्या नहीं जाने का फैसला किया है. बता दें कि आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे. 90 के दशक में उनकी रथयात्रा ने ही मंदिर आंदोलन को धार दी थी. बीते दिनों राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने उन्हें कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था. खबर थी कि वो अयोध्या जाएंगे, हालांकि अब उन्होंने ज्यादा ठंड होने की वजह से राम नगरी नहीं जाने का फैसला किया है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और एक बजे तक चलेगा. इसके बाद पीएम मोदी आयोजन स्थल पर आए सभी संतों और प्रतिष्ठित महानुभावों की सभी को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों पर लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. बीजेपी शासित राज्यों और उड़ीसा में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश और विदेश में विशेष उत्सव होगी. अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दुनिया के 60 देशों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) या हिंदू प्रवासी समुदाय द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुआ था जो आज जाकर संपन्न होगा.
अंतरिक्ष से करिए राम मंदिर के दर्शन, इसरो ने सैटेलइट के जरिए ली तस्वीरें