अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम का विमान सुबह 10:40 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटनरेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि पीएम 11 बजे राम मंदिर पहुंचे. जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा. ऐसा होगा […]
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम का विमान सुबह 10:40 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटनरेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि पीएम 11 बजे राम मंदिर पहुंचे. जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा.
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12.20 से 1 बजे तक होगा. इस दौरान पीएम मोदी के सामने रामलला की आंखों से पट्टी खोली जाएगी. फिर प्रधानमंत्री रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे और उनको शीशा दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का संबोधन होगा. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मालूम हो कि प्रशासनिक सूत्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की पुष्टि की.
बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.
Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभ संदेश