Ram Mandir: 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं पीएम मोदी, इसलिए बदला शेड्यूल

नई दिल्ली। अयोध्या में तैयार हो चुके राम मंदिर(Ram Mandir) के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। इस समारोह को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच ये खबर आ रही है कि पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंच सकते हैं। हालांकि, पहले ये माना जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं यूपी के खराब मौसम को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री समारोह के एक दिन पहले यानी कि 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पहले से तय है पीएम मोदी का कार्यक्रम

दरअसल, राम मंदिर(Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान 12 बजे के बाद होना है। जिससे दो घंटे पहले पीएम मोदी को अयोध्या पहुंचना होगा। ताकि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले इस आयोजन में शामिल हो सकें। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे। जिसके बाद वह राम मंदिर(Ram Mandir) तक पैदल चलकर जा सकते हैं। साथ ही जटायू की मूर्ति की पूजा का पीएम का प्लान पहले ही तय हो चुका है। इसके अलावा वो नागेश्वर मंदिर और छोटी कुलदेवी मंदिर भी जा सकते हैं। इन सब के लिए काफी समय की जरूरत होगी।

इसके अलावा 22 जनवरी को पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में रहेंगे। बता दें कि इस आयोजन के लिए पीएम कुल 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी उन्हें परंपरा के तहत कई कार्यक्रमों में शामिल होना है। जिसमें सरयू नदी में स्नान करने से लेकर गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें दर्पण दिखाना, आंखों में काजल लगाना आदि शामिल है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी, रामलला की आंखों पर बंधी पट्टी खोल सकते हैं।

अनुष्ठान के बाद खोली जाएगी रामलला की पट्टी

इस दौरान आचार्यों की विशेष टीम के दिशा-निर्देष में ये सारे अनुष्ठान होने हैं। खासतौर से आंखों पर पट्टी खोलने वाले कार्य में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दरअसल, श्री रामलला विराजमान के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का कहना है कि मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति में दिव्यता आ जाती है। इसी लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति की आंखों पर पट्टी बांधी जाती है। यह पट्टी अनुष्ठान पूरा होने के बाद तब खोली जाती है जब मूर्ति के सामने कोई नहीं रहता। इस पूरे आयोजन के बाद, श्रद्धालुओं को 23 जनवरी से रामलला के दर्शन हो सकेंगे।

राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक- प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी की सुबह PM मोदी सरयू में स्नान कर सकते हैं। इसके बाद घाट से 200 मीटर दूर स्थित नागेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक कर सकते हैं। घाट से नागेश्वर महादेव तक PM पैदल जा सकते हैं।

नागेश्वर मंदिर तक पीएम की पैदल यात्रा   

नागेश्वर महादेव से राम मंदिर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है। कार्यक्रम कुछ ऐसा भी बन रहा है कि सरयू का जल लेकर नागेश्वर मंदिर से राम मंदिर तक PM पैदल यात्रा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही PM मां सीता की कुलदेवी (छोटी देवकाली) मंदिर में भी पूजा कर सकते हैं। 22 जनवरी को PM मोदी राम मंदिर परिसर में सबसे पहले जटायू की मूर्ति का पूजन करेंगे। इसके बाद प्राण-प्रतिष्ठा पूजन में शामिल होंगे। दोपहर 12.20 से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। PM के सामने रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी।

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल

 

 

Tags

inkhabarPM Modi Pran Pratistha ProgramPM Modi reach Ayodhya on 21 JanuaryRam MandirRam Mandir Pran PratishthaWhen will PM Modi come to Ayodhyaअयोध्या न्यूज़अयोध्या राम मंदिरअयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठापीएम मोदी कब आएंगे अयोध्या
विज्ञापन