Advertisement

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ओवैसी का बयान, अफसोस कोई छह दिसंबर की बात…

नई दिल्लीः अयोध्या में सोमवार यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह परोक्ष रूप से बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए […]

Advertisement
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ओवैसी का बयान, अफसोस कोई छह दिसंबर की बात…
  • January 22, 2024 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः अयोध्या में सोमवार यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह परोक्ष रूप से बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए अफसोस जाहिर किया है। ओवैसी ने यह वीडियो सोमवार यानी 22 जनवरी को ही शाम 6:45 बजे एक्स पर अपलोड किया था।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफसोस ये है कि कोई छह दिसंबर की बात कोई नहीं करता है। जब आप इन तमाम सियासी जमातों से पूछेंगे कि क्यों नहीं बात करते हो तो बोलते हैं कि अरे भूल जाओ न भाई तुम लोग। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं, तुम्हारी बाप की मौत को भूल सकते हो क्या ? तुम तुम्हारी मां की मौत को भूल सकते हो क्या ? आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया गया।

साजिश के तहत बाबरी को छीन लिया गया- असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में कर्नाटक के कलबुर्गी में बात करते हुए भी राम मंदिर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों ने 500 सालों तक नमाज पढ़ी और व्यवस्थित तरीके से साजिश करके बाबरी मस्जिद को छीन लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस के जीबी पंत यूपी में मुख्यमंत्री थे तब रात के अंधेरे में वहां मूर्तियां रखी गई थीं। ओवैसी ने कहा कि उस वक्त वहां के कलेक्टर नायर थे, जिन्होंने मस्जिद बंद करा दी थी और पूजा शुरू करवा दी थी।

ये भी पढ़ेः

Advertisement