नई दिल्लीः दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा। इस दिन अपॉइटमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी। इस संबंध में सभी स्टाफ को सूचित कर दिया गया है।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली एम्स ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए अस्पताल दोपहर 2.30 तक बंद रहेगा। एम्स ने अपने आदेशों में कहा था कि इमरजेंसी सेवा हर रोज की तरह सोमवार को भी जारी रहेगी। ताकी आपत स्थिति वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी एक आदेश में कहा था कि 22 जनवरी के दिन संस्थान में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर दोहपर 1.30 के बाद खुलेंगे। हालांकि इस संबंध में कोई नया आदेश सामने नहीं आया है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय संस्थानों और दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2:30 बजे तक) की घोषणा की है। कई भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र सरकार की तरह अपने सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। असम और यूपी सरकार समेत कुछ अन्य राज्यों ने 22 तारीख को ड्राई डे घोषित किया है। मांस की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं गोवा के कसीनो भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे
ये भी पढ़ेः
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…