नई दिल्लीः दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा। इस दिन अपॉइटमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी। इस संबंध में सभी स्टाफ को सूचित कर दिया गया है।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली एम्स ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए अस्पताल दोपहर 2.30 तक बंद रहेगा। एम्स ने अपने आदेशों में कहा था कि इमरजेंसी सेवा हर रोज की तरह सोमवार को भी जारी रहेगी। ताकी आपत स्थिति वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी एक आदेश में कहा था कि 22 जनवरी के दिन संस्थान में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर दोहपर 1.30 के बाद खुलेंगे। हालांकि इस संबंध में कोई नया आदेश सामने नहीं आया है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय संस्थानों और दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2:30 बजे तक) की घोषणा की है। कई भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र सरकार की तरह अपने सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। असम और यूपी सरकार समेत कुछ अन्य राज्यों ने 22 तारीख को ड्राई डे घोषित किया है। मांस की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं गोवा के कसीनो भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे
ये भी पढ़ेः
नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश…
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक…
काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान…
जहां खूब बर्फबारी होती है. नए साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐसी जगहों…
मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक अपनी भतीजी…