Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं, दिल्ली एम्स ने वापस लिया फैसला

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं, दिल्ली एम्स ने वापस लिया फैसला

नई दिल्लीः दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी […]

Advertisement
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं, दिल्ली एम्स ने वापस लिया फैसला
  • January 21, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे तक बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा। इस दिन अपॉइटमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी। इस संबंध में सभी स्टाफ को सूचित कर दिया गया है।

पहले छुट्टी की घोषणा की थी

इससे पहले शनिवार को दिल्ली एम्स ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए अस्पताल दोपहर 2.30 तक बंद रहेगा। एम्स ने अपने आदेशों में कहा था कि इमरजेंसी सेवा हर रोज की तरह सोमवार को भी जारी रहेगी। ताकी आपत स्थिति वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी एक आदेश में कहा था कि 22 जनवरी के दिन संस्थान में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर दोहपर 1.30 के बाद खुलेंगे। हालांकि इस संबंध में कोई नया आदेश सामने नहीं आया है।

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय संस्थानों और दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (दोपहर 2:30 बजे तक) की घोषणा की है। कई भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र सरकार की तरह अपने सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। असम और यूपी सरकार समेत कुछ अन्य राज्यों ने 22 तारीख को ड्राई डे घोषित किया है। मांस की दुकानें भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं गोवा के कसीनो भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे

ये भी पढ़ेः

Advertisement