Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir Nirmaan Trend on Social Media: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में आज सुनवाई खत्म होने के संकट और मध्यस्थता से आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की आहट के बीच ट्विटर पर ट्रेंड हुआ राम मंदिर निर्माण

Ram Mandir Nirmaan Trend on Social Media: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में आज सुनवाई खत्म होने के संकट और मध्यस्थता से आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की आहट के बीच ट्विटर पर ट्रेंड हुआ राम मंदिर निर्माण

Ram Mandir Nirmaan Trend on Social Media, Twitter per Ram Mandir Nirmaan kar rha trend: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में आज सुनवाई खत्म होने के संकट और मध्यस्थता से आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की आहट के बीच ट्विटर पर राम मंदिर निर्माण ट्रेंड हो रहा है. इससे पहले श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के परमाध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास ने कहा था कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई दीपावली से पहले पूरी होने की संभावना है और पक्ष में फैसला आते ही तुरंत मंदिर निर्माण शुरू होगा.

Advertisement
Ram Mandir Nirmaan Trend on Social Media
  • October 16, 2019 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस में आज सुनवाई खत्म होने के संकट और मध्यस्थता से आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की आहट के बीच ट्विटर पर राम मंदिर निर्माण ट्रेंड हो रहा है. लोगों ने राम मंदिर के निर्माण की मांग उठाई है. लोगों ने ट्वीट करके कहा है कि इस साल उम्मीद है कि हिंदूओं की राम मंदिर बनाने की इच्छा पूरी हो जाएगी. लोगों ने ये भी कहा है कि जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा. इससे पहले श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के परमाध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास ने कहा था कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.

श्रीमहंत धर्मदास ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई दीपावली से पहले पूरी होने की संभावना है और पक्ष में फैसला आते ही तुरंत मंदिर निर्माण शुरू होगा. आज यानि 16 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होनी है और 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले अयोध्या विवाद पर सुप्रीम फैसले की संभावना जताई जा रही है.सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी पक्षों से अपील की थी कि वे जल्द सुनवाई पूरी करने में मदद करें. ये भी कहा जा रहा है कि इस मामले में मध्यस्थता के जरिए कोर्ट के बाहर भी फैसला किया जा सकता है.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे #राममंदिर_निर्माण के साथ लोग ट्वीट करके कह रहे हैं कि करोड़ों हिंदूओं के सपने इस साल पूरे होंगे. एक यूजर ने कहा कि ये मंदिर वर्सेज मस्जिद नहीं बल्कि न्याय वर्सेज अन्याय है. एक यूजर ने कहा- तैयार हो जाओ इस दिवाली भगवान राम घर वापस आ रहे हैं. इसमें कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि चाहे कोई भी फैसला आए हमें उसे शांतीपूर्वक मान लेना चाहिए. अब भविष्य में इसको लेकर कोई और दंगा नहीं होना चाहिए. नीचे पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

Also read, ये भी पढ़ें: Diwali in Ram Janmabhoomi Ayodhya: अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में फैसले से पहले इलाके में धारा 144 लागू, संत समाज और विहिप ने पत्र लिखकर मांगी दिवाली मनाने की इजाजत

https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1184350481042116608

Ayodhya Ram Janmboomi Babri Masjid Land Dispute Case SC Hearing Last Day: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में आज 16 अक्टूबर की शाम 5 बजे बहस, दलील, सुनवाई सब खत्म होगी, चीफ जस्टिस बोले- बहुत हुआ

Ayodhya Section 144 Imposed Till 10th December: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और दिवाली तक अयोध्या में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू

Ayodhya Land Dispute Case SC Hearing Day 38 Written Updates: अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में 38वें दिन सुनवाई, राम मंदिर पर फैसले के बाद मथुरा, काशी समेत 400 मंदिर-मस्जिद मामलों को उठाएगा हिंदू पक्ष, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

Tags

Advertisement