नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने गुरुवार यानी 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सनातन की परिभाषा सीखने की जरूरत है। तिवारी ने कहा कि जयराम रमेश पहले धर्म की परिभाषा सीख लें फिर कुछ बोलें। बता दें कि जयराम रमेश ने बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजनीतिक कार्यक्रम बताया था।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में राजनीति भी खूब हो रही है। इस समारोह को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से मना कर दिया था। वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी धर्म का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर सियासी घमासान मच चुका है।
विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने गुरुवार यानी 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सनातन की परिभाषा सीखने की जरूरत है। पहले वो धर्म की परिभाषा सीख लें फिर कुछ बोलें। शंकर तिवारी ने आगे कहा कि ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को धर्म की रक्षा करनी चाहिए और धर्म ही उनकी रक्षा करेगा। जयराम रमेश को सनातन का अर्थ नहीं पता है। अगर उनको यह समझ में आता तो वह ऐसा बयान नहीं देते।
ये भी पढ़ेः
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…