Ram Mandir: जयराम रमेश ने रामलला प्राण प्रतिष्ठान को बताया था बीजेपी का कार्यक्रम, अब वीएचपी नेता ने दे डाली नसीहत

नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने गुरुवार यानी 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सनातन की परिभाषा सीखने की जरूरत है। तिवारी ने कहा कि जयराम रमेश पहले धर्म की परिभाषा सीख लें फिर कुछ बोलें। बता दें कि जयराम रमेश ने बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजनीतिक कार्यक्रम बताया था।

रामलला की स्थापना को बताया था राजनीतिक कार्यक्रम

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में राजनीति भी खूब हो रही है। इस समारोह को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से मना कर दिया था। वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी धर्म का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर सियासी घमासान मच चुका है।

वीएचपी की जयराम रमेश को नसीहत

विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने गुरुवार यानी 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सनातन की परिभाषा सीखने की जरूरत है। पहले वो धर्म की परिभाषा सीख लें फिर कुछ बोलें। शंकर तिवारी ने आगे कहा कि ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को धर्म की रक्षा करनी चाहिए और धर्म ही उनकी रक्षा करेगा। जयराम रमेश को सनातन का अर्थ नहीं पता है। अगर उनको यह समझ में आता तो वह ऐसा बयान नहीं देते।

ये भी पढ़ेः

Tags

congresscongress leader jairam rameshinkhabarJairam Rameshram mandiRamlalavhp vijay shankar tiwarivijay shankar tiwari vs jairam ramesh
विज्ञापन