नई दिल्ली: शनिवार (13 जनवरी) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित (Ram Mandir Invitation) किया गया. विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा […]
नई दिल्ली: शनिवार (13 जनवरी) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित (Ram Mandir Invitation) किया गया. विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया है.
Delhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया. #Delhi #JPNadda #AmitShah #rajnathsingh #RamMandirPranPratishta #AyodhyaSriRamTemple #InKhabar #VHP pic.twitter.com/HMcV4ZvrH3
— InKhabar (@Inkhabar) January 13, 2024
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (12 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण (Ram Mandir Invitation) पत्र दिया गया. अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत 16 दिसंबर से हो जाएगी. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी.
Also Read: