नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा (Lok Sabha Elections) में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले देश के कई क्षेत्रों के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
खबरों के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें आमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने बताया कि खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए और आगामी दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजने की संभावना है। ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के पूजनीय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। ट्रस्ट ने कहा कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक ‘टेंट सिटी’ बनाई गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है। देश भर से लगभग 150 डॉक्टर इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए सहमत हुए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…