Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिला निमंत्रण, कई विपक्षी नेता आमंत्रित

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा (Lok Sabha Elections) में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले देश के कई क्षेत्रों के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा जा चुका […]

Advertisement
Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिला निमंत्रण, कई विपक्षी नेता आमंत्रित

Arpit Shukla

  • December 21, 2023 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा (Lok Sabha Elections) में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले देश के कई क्षेत्रों के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।

मनमोहन सिंह भी आमंत्रित

खबरों के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें आमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने बताया कि खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए और आगामी दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजने की संभावना है। ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के पूजनीय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। ट्रस्ट ने कहा कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक ‘टेंट सिटी’ बनाई गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है। देश भर से लगभग 150 डॉक्टर इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए सहमत हुए हैं।

Advertisement