अयोध्या/नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि जहां-जहां रामकथा होती है वहां भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी (Hanuman Ji) साक्षात पहुंचते हैं। सोमवार को 500 सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद जब राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो सब की नजरें हनुमान जी को खोज रही थीं। अगले ही दिन यानी मंगलवार शाम को ऐसी अद्भुत घटना हुई कि लोग कह उठे हनुमान जी रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। स्वयं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इस घटना से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस चमत्कारिक तथा अद्भुत घटना के बारे में बताया है। ट्रस्ट ने कहा कि आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन.. पोस्ट में लिखा गया कि आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास जा पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वो बन्दर की ओर ये सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर ना गिरा दे।
लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की तरफ दौड़े, वैसे ही बंदर शांत भाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की तरफ गया। द्वार बंद होने की वजह से पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से वो बाहर निकल गया। सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि यह हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने के लिए आए हों।
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार को पहली बार मंदिर को जनता के लिए खोले जाने से आस्था की लहर दौड़ गई। साथ ही रामलला के दर्शन का आनंद लेने के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु राम जन्मभूमि पहुंच गए। श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि मंदिर सुबह 6.30 बजे आरती के बाद खोला जायेगा और जैसे ही मंदिर खुला, भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े, और कई श्रद्धालु रामलला दर्शन के लिए 2 से 3 दिन तक रुके रहे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…