Advertisement

Ram Mandir: आज से राम मंदिर का अनुष्‍ठान, प्रायश्चित पूजा से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा पूजन

अयोध्‍या/लखनऊ: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से विधवत पूजा अनुष्ठान शुरू होने वाला है. प्रायश्चित पूजा से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आपको बता दें कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पूजन पद्धति शुरू होगी जो लगभग अगले पांच घंटे तक चलेगी. इसमें यजमान प्रायश्चित पूजन से पूजा की […]

Advertisement
Ram Mandir: आज से राम मंदिर का अनुष्‍ठान, प्रायश्चित पूजा से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा पूजन
  • January 16, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्‍या/लखनऊ: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से विधवत पूजा अनुष्ठान शुरू होने वाला है. प्रायश्चित पूजा से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आपको बता दें कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पूजन पद्धति शुरू होगी जो लगभग अगले पांच घंटे तक चलेगी. इसमें यजमान प्रायश्चित पूजन से पूजा की शुरुआत करेंगे।

क्‍या है प्रायश्चित पूजा

प्रायश्चित पूजा वह है, जिसमें मानसिक, शारीरिक, आंतरिक और बाह्य इन चारों तरीके का प्रायश्चित किया जाता है. जानकारों के अनुसार वाह्य प्रायश्चित के लिए दस विधि स्नान करते हैं. इसमें पंच द्रव्य, कई औषधीय, भस्म और कई सामग्री से स्नान करते हैं।

प्रायश्चित का गोदान भी आधार

इसमें प्रायश्चित गोदान भी होता है जिसमें यजमान गोदान के जरिए प्रायश्चित करता है. इसके अलावा कुछ द्रव्य दान से भी प्रायश्चित होता है और इसमें स्वर्ण दान भी शामिल है।

क्या है कर्म कुटी पूजा

बता दें कि कर्म कुटी का मतलब यज्ञशाला पूजन है. यज्ञशाला शुरू होने से पहले हम लोग बेदी का पूजन करते हैं और यह विष्णु जी का पूजन है, उसे पूजन के बाद ही उसे अंदर लेकर जाते हैं. प्रवेश करने के लिए हर क्षेत्र में एक पूजन होता है. उस पूजन के बाद एक अधिकार मिलने पर ही अंदर जाकर पूजा पद्धति करते हैं।

Advertisement