Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के चंदा को लेकर हो रहा है फ्रॉड, विहिप ने किया आगाह

नई दिल्लीः अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। इसे लेकर हर तरह से प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रयास है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल कर, इसे एक बड़ा कार्यक्रम […]

Advertisement
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के चंदा को लेकर हो रहा है फ्रॉड, विहिप ने किया आगाह

Tuba Khan

  • December 22, 2023 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। इसे लेकर हर तरह से प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रयास है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल कर, इसे एक बड़ा कार्यक्रम बनाया जाए। लेकिन इसी के साथ राम मंदिर के नाम पर एक बड़ा फ्रॉड भी सामने आ गया है। कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर पर्चा छापकर लोगों से चंदा वसूल कर रहे हैं।

चंदा मांगने के नाम पर हो रहा है फ्रॉड

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जानकारी दी है कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर कोई चंदा नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह फ्रॉड है और लोग इससे सावधान रहें। यदि कोई व्यक्ति राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसुल रहा है, तो इसकी सूचना को पुलिस तुरंत दें। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने विहिप के नेताओं के संज्ञान में यह विषय लाया जिसके बाद संगठन को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी है।

मिलिंद ने कहा

विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी मिलिंद परांडे ने शुक्रवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किसी अलग समिति का गठन नहीं किया गया है। किसी समिति को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए धन एकत्र की जिम्मेदारी भी नहीं सौंपी गयी है। उन्होंने बताया है कि समाज को ऐसे किसी भी फ्रॉड के प्रति सावधान रहना चाहिए और ऐसे किसी व्यक्ति को पैसे नहीं देने चाहिए।

यह भी पढ़ें – http://LPG: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के गिरे दाम, जानें अब कितने का मिलेगा

Advertisement