अराध्य/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अराध्य में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति पांच लाख लड्डू (प्रसाद) बनाकर भेजेगी, बताया जा रहा है कि पांच लाख लड्डूओं का वजन करीब 250 क्विंटल होगा, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर लड्डू […]
अराध्य/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अराध्य में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति पांच लाख लड्डू (प्रसाद) बनाकर भेजेगी, बताया जा रहा है कि पांच लाख लड्डूओं का वजन करीब 250 क्विंटल होगा, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर लड्डू प्रसाद निःशुल्क भेजा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश दुनिया से भगवान राम के लिए उपहार आ रहे हैं, वहीं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त रामलला को पांच लाख लड्डूओं का भोग लगेगा, जो एमपी के श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन से आएंगे, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को तय किया गया है, इसमें देश के कई बड़े और नामी लोग शामिल होंगे, पांच लाख लड्डू प्रसाद बनाने में 80 क्विंटल घी, रवा 20 क्विंटल, किशमिश 5 क्विंटल, चना दाल 70 क्विंटल, काजू 10 क्विंटल, 90 क्विंटल शक्कर और 1 क्विंटल इलायची का इस्तेमाल किया जाएगा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन