Ram Mandir: गाजियाबाद जेल में राम मंदिर का उत्साह, 22 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम

लखनऊ: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में यूपी के जेल में दीपावली जैसा माहौल बनाने की तैयारियां की जा रही है. वहीं गाजियाबाद की हाईटेक जेल में भी दीपावली जैसा माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है। अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बंदी इसको […]

Advertisement
Ram Mandir: गाजियाबाद जेल में राम मंदिर का उत्साह, 22 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम

Deonandan Mandal

  • January 18, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में यूपी के जेल में दीपावली जैसा माहौल बनाने की तैयारियां की जा रही है. वहीं गाजियाबाद की हाईटेक जेल में भी दीपावली जैसा माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है।

अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बंदी

इसको लेकर जेल परिसर में राम दरबार बनाया गया है और इसमें अलग-अलग बंदी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे हैं. जेल में बंद बंदियों ने इस कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से आज की. जेल के अंदर सजावट ऐसा लग रहा है कि दिपावली पर किसी आलीशान मकान को रोशनी से जगमगा दिया हो. इस रोशनी में राम दरबार के रूप में एक मंच को सजाया गया।

डासना जेल अधीक्षक ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में डासना जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि 22 तारीख के लिए बहुत ही व्यापक तैयारियां चल रही हैं और वह केवल जेलों के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए कहा गया है कि अच्छे से इसको सैलिब्रेट करना है, इसको भी दिपावली की तरह मनाया जाना है. वहीं कारागार मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी बंदियों को उस दिन प्रसारण दिखाया जाए, अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement