Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: सीएम योगी के रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार, 22 जनवरी को स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश

Ram Mandir: सीएम योगी के रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार, 22 जनवरी को स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश

नई दिल्लीः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल – कॉलेजों में अवकाश रहेगा। छत्तीसगढ़ के धर्मस्व पर्यटन संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इससे पहले योगी सरकार इस तरह का फैसला ले चुकी है। […]

Advertisement
Ram Mandir: सीएम योगी के रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार, 22 जनवरी को स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश
  • January 11, 2024 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल – कॉलेजों में अवकाश रहेगा। छत्तीसगढ़ के धर्मस्व पर्यटन संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इससे पहले योगी सरकार इस तरह का फैसला ले चुकी है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को राम दर्शन योजना के तहत अयोध्या ले जाएंगे।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को श्री राम लला दर्शन योजना के तहत अयोध्या ले जाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार हफ्ते में एक ट्रेन चलाएगी।

खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन में बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उनके साथ सहायक को ले जाने की परमिशन होगी। वहीं ट्रेन में डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही जिस जिले से श्रद्धालु अयोध्या के लिए जाएंगे वहां कोई जानकार व्यक्ति भी जायेगा। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार की रहेगी।

22 जनवरी को गंगा आरती का आयोजन

अग्रवाल ने जानकारी दी कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती, पूजा और भजन का प्रबंध किया जाएगा। वहीं, इस दिन शाम को नदी और तालाब के किनारे गंगा आरती का आयोजन किया जाए और रौशनी की जाएगी।

Advertisement