Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 2:30 घंटे तक रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Ram Mandir Bhumi Pujan: जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विशेष पूजा करेंगे और फिर राम जन्मभूमि में भूमि पूजन के लिए जाएंगे. हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि बिना हनुमान के भगवान राम का कोई काम नहीं हो सकता इसलिए भगवान राम की पूजा से पहले हनुमान जी की पूजा करना जरूरी है.

Advertisement
Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 2:30 घंटे तक रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Aanchal Pandey

  • August 4, 2020 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेगी. यहां से चॉपर के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का विशेष विमान 10:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतरेगा जिसके बाद वो तुरंत अयोध्या के लिए रवाना होंगे और 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 2:30 घंटे अयोध्या में रहेंगे और वापस 3 बजे चॉपर से लखनऊ वापस आएंगे और विशेष विमान से 3:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम की सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के डॉग स्क्वॉड सक्रिय हो गए हैं. एयरपोर्ट पर आने जाने वाले हर यात्री और सामान की सघन जांच हो रही है.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विशेष पूजा करेंगे और फिर राम जन्मभूमि में भूमि पूजन के लिए जाएंगे. हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने बताया कि बिना हनुमान के भगवान राम का कोई काम नहीं हो सकता इसलिए भगवान राम की पूजा से पहले हनुमान जी की पूजा करना जरूरी है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक दो सौ से ढाई सौ लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाने के लिए पंडाल को गुना बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा भूमि पूजन के लिए दो अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे.

Ram Mandir Bhoomi Poojan: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 136 संतों को निमंत्रण, मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 4 और 5 को दिवाली मनाने की अपील

Tags

Advertisement