Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir Bhoomipoojan: अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Ram Mandir Bhoomipoojan: अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Ram Mandir Bhoomipoojan: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका खारिज होने के साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन का रास्ता साफ हो गया है. मालूम हो कि दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले ने यह याचिका दायर की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे.

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Land Scam Social Media Reaction:
  • July 24, 2020 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Ram Mandir Bhoomipoojan: अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का रास्ता साफ हो गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. इस याचिका को दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले ने दाखिल किया था.

याचिका में कहा गया था कि भूमि पूजन कोविड -19 के अनलॉक- 2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है. भूमि पूजन में तीन सौ लोग इकट्ठे होंगे, जो कि कोविड के नियमों के खिलाफ होगा. लेटर पिटीशन के जरिये राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी.

याचिका में यह भी कहा गया है कि यूपी सरकार केंद्र की गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती. कार्यक्रम होने से कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. याचिका में कहा गया कि कोरोना में भीड़ इकठ्ठा होने की वजह से ही बकरीद पर सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन प्रस्तावित है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन करेंगे, हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. पीएम के अलावा कई अन्य दिग्गजों को बुलाया जाएगा.

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता और संत समाज के लोगों को भी भूमि पूजन के कार्यक्रम में बुलाया जा सकता है. इनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को बुलाया जाएगा, कोशिश रहेगी कि वो अयोध्या ही आएं. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ सकते हैं.

Rajasthan Congress Crisis Live Updates: राज्यपाल ने सत्र से किया इनकार तो विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे अशोक गहलोत

Kanpur Kidnapping Case: संजीत यादव किडनैपिंग और मर्डर केस में 4 अफसर सस्पेंड, 30 लाख की फिरौती की जांच के आदेश

Tags

Advertisement