September 20, 2024
  • होम
  • Ram Mandir: अभेद किले में तब्दील अयोध्या, पांच लेयरों की सुरक्षा में घिरे रहेंगे पीएम मोदी

Ram Mandir: अभेद किले में तब्दील अयोध्या, पांच लेयरों की सुरक्षा में घिरे रहेंगे पीएम मोदी

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 21, 2024, 9:38 pm IST

नई दिल्लीः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में ब्लैक कैट कमांडो बख्तरबंद गाड़ियां एंटी ड्रोन व एंटी माइंस ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस सहित विभिन्न  सुरक्षा एजेंसीज के 13000 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से अयोध्या की हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। वहीं पूरी अयोध्या को सात चक्रीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

अयोध्या की हर गतिविधियों की निगरानी

पुलिस मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से अयोध्या की हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि एसपीजी के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अयोध्या में बनाए गए सुरक्षा घेरे में सबसे अंदरूनी घेरा एसपीजी के जवानों के हाथों में होगा। इसके बाद एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो के साथ एसटीएफ का पहरा रहेगा। एटीएस की टीम की जिम्मेदारी तीसरे सुरक्षा घेरे की है।

प्रधानमंत्री के लिए फाइव लेयर की सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के लिए फाइव लेयर सुरक्षा घेरा तैयार की गई है। पीएम के सबसे नजदीक एसपीजी की टीम रहेगी। इसके बाद दूसरी लेयर में एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो मौजूद रहेंगे। तीसरी लेयर में एसटीएफ की टीम तैनात रहेगी। चौथी लेयर में अर्धसैनिक बलों के जवान रहेंगे और पांचवी लेयर में उत्तप प्रदेश पुलिस के विशेष प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ेः

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन