लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, जम्मू, पंजाब एवं हरियाणा सहित कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु आएंगे. इसको लेकर देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए एक हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने दी है. वे 20 दिसंबर को रामनगरी पहुंची और अयोध्या, रामघाट हाल्ट और कटरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के विभिन्न स्थानों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है जो 19 जनवरी से चलेगी।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इनका संचालन करीब 9 दिनों तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मांग के मुताबिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यदि कहीं ट्रेनें फुल हो गई हैं और अयोध्या आने वालों की संख्या अधिक है तो इस स्थिति में दूसरी विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर रेलवे रामनगरी के आसपास के स्टेशनों को सजाने-संवारने में जुटा है. जया वर्मा ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जम्मू,पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, नागपुर, बंगलुरु एवं पुणे सहित कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु आएंगे. उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ रही है. रोजाना पचास हजार श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. राममंदिर के उद्घाटन होने के बाद यह संख्या दो गुना बढ़ जाएगी. इसलिए तमाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही हैं. रामनगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग भाषाओं में संकेतक लगाए जाएंगे।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…