Ram Mandir: अयोध्या पर AI की नजर, कोने-कोने पर रखेगी ध्यान

अयोध्या/लखनऊ: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. वहीं इस भव्य कार्यक्रम के बीच कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में करीब 8 हजार VIP अतिथियों की उपस्थिति होगी, इसी को ध्यान में रखते हुए आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की व्यवस्था की गई है। […]

Advertisement
Ram Mandir: अयोध्या पर AI की नजर, कोने-कोने पर रखेगी ध्यान

Deonandan Mandal

  • January 22, 2024 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

अयोध्या/लखनऊ: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. वहीं इस भव्य कार्यक्रम के बीच कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में करीब 8 हजार VIP अतिथियों की उपस्थिति होगी, इसी को ध्यान में रखते हुए आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि पहली बार अयोध्या की सुरक्षा में AI की मदद ली जाएगी. यहां करीब 11 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी, जिसमें राज्य पुलिस के साथ सेंट्रल फोर्स के जवान भी मौके पर तैनात हैं. वहीं एआई को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट किया जा रहा है. यह टेक्नोलॉजी इस तरह से डेवलप की गई है कि मंदिर परिसर के अंदर हर एक गतिविधि को पता कर सकते है. बार-बार अगर कोई आता है तो तुरंत उसकी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा बलों को अलर्ट किया जाएगा. वहीं 8 हजार सिविल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती होगी, जो सुरक्षा में तैनात रहने वाले राज्य और केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों के साथ चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे।

ड्रोन और दस हजार CCTV कैमरे इंस्टॉल

वहीं ड्रोन से आसमान में सिक्योरिटी मॉनिटरिंग होगी, साथ ही दस हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखने में सहायता करेगी. एक प्रकार से कहा जाए तो प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी अभेद किले में तब्दील हो गई है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या में राम भक्तों की काफी भीड़ है, वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए 500 से ज्यादा सालों तक इंतजार किया गया है. ऐसे में राम भक्त इस पल को साक्षात देखना चाहते हैं. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लाखों लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. हालांकि वे मुख्य कार्यक्रम का भाग नहीं होंगे, लेकिन रामनगरी में मौजूद हैं. ऐसे में अयोध्या में ड्रोन से निगरानी हो रही है और मंदिर परिसर के सुरक्षा में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।

सात लेयर सुरक्षा घेरा तैयार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए केंद्र और यूपी सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने सात लेयर की सुरक्षा घेरा तैयार किया है. बता दें कि पहले घेरे में SPG के कमांडो होंगे और उनके हाथ में अत्याधुनिक हथियार होंगे. वहीं दूसरे घेरे में NSG के जवान होंगे, जबकि तीसरे घेरे में IPS अधिकारी रहेंगे. इसके अवाला चौथे घेरे में CRPF के जवान होगा और पांचवें घेरे में यूपी एटीएस के कमांडो होंगे जो किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में एक्शन लेने के लिए तैयार होंगे. छठे घेरे में आईबी और सातवें घेरे में स्थानीय पुलिस के जवानों की फौज मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement