Ram Mandir: न्योता पाकर फूले ने समाए राजा भैया, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। उन्हें विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने न्योता दिया है। पिछले दिनों खिचड़ी भोज के मौके पर राजा भईया ने खुद इस बात की […]

Advertisement
Ram Mandir: न्योता पाकर फूले ने समाए राजा भैया, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

Sachin Kumar

  • January 17, 2024 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। उन्हें विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने न्योता दिया है। पिछले दिनों खिचड़ी भोज के मौके पर राजा भईया ने खुद इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की जिसमें उनके साथ बीचएपी के नेता दिख रहे हैं।

पूरे कुंडा की करुंगा प्रतिनिधित्वः राजा भैया

राजा भैया ने आगे कहा कि 22 तारीख को मैं अयोध्या में रहूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उस दिन काफी भीड़ होगी लेकिन निमंत्रण पत्र से दर्शन में आसानी होगी। राजा भैया ने कहा कि मैं अकेला रामलला का दर्शन नहीं करुंगा बल्कि पूरे कुंडा की तरफ से दर्शन करुंगा। सभी के लिए प्रभु से आशीर्वाद लूंगा। ये पल हम सब के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, जहां रामलला विराजमान होंगे। सौभाग्य की बात है कि उनका न्योता मुझे मिला है।

चंपत राय से की थी मुलाकात

बता दें कि बीते दिनों राजा भैया अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूजा करने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की थी। जानकारी दे दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। उस पीएम मोदी समेत देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल होंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement