Ram Mandir: अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की बारी, प्रवीण तोगड़िया बोले- अब आंदोलन…

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है। अयोध्या के जैसे काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार काशी […]

Advertisement
Ram Mandir: अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की बारी, प्रवीण तोगड़िया बोले- अब आंदोलन…

Sachin Kumar

  • January 25, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है। अयोध्या के जैसे काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार काशी और मथुरा का मंदिर बनवा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा की बारी कल से शुरू हो गई है।

 

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में काफी इंतजार के बाद भगवान राम वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या का संघर्ष हिंदुओं की विजय और राम मंदिर विजय का चिन्ह है। कल 24 जनवरी को हमने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। हमने राम मंदिर के लिए लाठी, गोली खानेवालों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कल कई वर्षों बाद लाठी और गोली खाने वाले करसेवक आए थे और कारसेवकों से अयोध्या की सारी गलियां भर गई थीं। मैंने भी प्रभु रामलला का दर्शन कर धन्यवाद किया।

सरयू के तट पर लिया था संकल्प

उन्होंने कहा कि इसी जीवन में भगवान ने राम मंदिर देखने का अवसर दिया। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 7 अक्टूबर 1984 को सरयू के तट पर हाथ में जल लेकर हमने मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। फिर से 24 जनवरी को सरयू मैया के तट पर जल लेकर हमने मथुरा और काशी में मंदिर बनाने का संकल्प लिया है। पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में लेने के सवाल पर भी उन्होंने टिप्पणी की। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत के पास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बहादुर सेनापति हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत में वापस लाया जाएगा।

ये भी पढ़ेः

Advertisement