अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आज (मंगलवार) आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है. आज सुबह 3 बजे से ही मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक आज 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं. वहीं इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए अपना इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. इस बीच मोर्चा संभालने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचे हैं. उनके अलावा प्रमुख सचिव गृह और डीजी लॉ एंड ऑर्डर भी अयोध्या पहुंच गए हैं.
वहीं, अयोध्या जिला प्रशासन ने रामभक्तों से अपील की है कि वे हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं. रामभक्त 10-15 दिन के बाद अयोध्या आएं और आराम से प्रभु के दर्शन करें. इस बीच भक्तों के हुजूम को देखते हुए अब प्रशासन ने कदम उठाया है. अब लोगों को छोटे-छोटे ग्रुपों में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. इस बीच रामलला की झलक पाने की होड़ में एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोड़कर ही भाग निकले.
बता दें कि राम मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में अभी चेकिंग काउंटर्स नहीं बन पाए हैं. जिसकी वजह से छोटे-छोटे स्पॉट बनाकर पुलिस लोगों के सामानों को चेक कर रही है. अभी ज्यादातर लोगों के लाए बैग चैक कर लिए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कपड़े के अंदर क्या रखा है, इसकी अभी बारीक निगरानी नहीं हो पा रही है. इसी वजह से लोग फोन लेकर मंदिर के अंदर जा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. जिससे मंदिर में लोगों की भीड़ ज्यादा वक्त तक ठहर रही है और फिर पैनिक हो रहा है.
रघुकुल के नंदन अपने जन्मस्थान पर विराजे, तस्वीरों में देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर…
यह गिरोह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाने…
भारत और पाकिस्तान के मैच की नई तारीख सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यह…
कोरोना महामारी का वह भयंकर दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नई…
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में दिख रहा है कि करीना कपूर फंक्शन…
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…