Ram Madhav on Pakistan IAF Strike: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का शोक पूरे देश ने 12 दिन मनाया. और तेरहवें दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमला कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धाजंलि दे दी है.
नई दिल्ली.Ram Madhav on Pakistan IAF Strike: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमहे का बदला भारतीय सेना ने मंगलवार को ले लिया है. मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान के जरिए पीओके और पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर बमबारी की. भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव ने विजय गोखले ने इंडियन एयरफोर्स की इस कार्यवाही की पुष्टि प्रेस कॉफ्रेंस में की. पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर नेता-अभिनेता सहित अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने भारत के एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलवामा हमले पर 12 दिन हमने शोक मनाया और तेरहवीं पर तबाही मचा दी. उल्लेखनीय है कि आज यानी कि मंगलवार को पुलवामा हमले का तेरहवीं दिन ही है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राम माधव ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का शोक पूरे देश ने 12 दिनों तक मनाया और तेरहवें दिन एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कैंपों पर बमबारी की. राम माधव ने भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि बताई.
Ram Madhav, BJP National General Secretary: After Pulwama attack, the nation was mourning for 12 days and on the 13th day our valiant Air-force paid the real tribute to the martyred soldiers by destroying terror training camps deep inside Pakistan territory. pic.twitter.com/xHrelORrkB
— ANI (@ANI) February 26, 2019
मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 42 जवान सहित हो गए थे. यह घटना 14 फरवरी को पुलवामा में हुई थी. इस हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से लहर दौड़ गई थी. संसद से लेकर सड़क तक आतंकी हमले का विरोध किया गया था. इस हमले के बाद से ही इस बात की आशंका जाहिर की गई थी कि भारत इसका बदला लेते हुए कुछ-न-कुछ जरूर करेगा.
पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर हुई बमबारी में करीब 200 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों का कहना है कि इस कार्यवाही में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई और साले के ढेर हुए है. वहीं भारत के इस कदम पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले को इंटरनेशनल फोरम में उठाने की बात कही है.